कुंडली में ग्रहों को मजबूती देंगे वार के अनुसार किए गए शंख के ये उपाय

By: Ankur Tue, 02 Feb 2021 08:01:09

कुंडली में ग्रहों को मजबूती देंगे वार के अनुसार किए गए शंख के ये उपाय

व्यक्ति की कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति का उसके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं। ग्रहों की मजबूत स्थिति जीवन में सफलता दिलाती हैं। इसके लिए व्यक्ति को ज्योतिषीय उपायों की आवश्यकता पड़ती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको शंख से जुड़े उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक में परिवर्तन हो जाती हैं। वार के अनुसार शंख के उपाय किए जाए तो ये कुंडली में ग्रहों को मजबूती प्रदान करते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन करते हैं। तो आइये जानते हैं वार के अनुसार शंख के इन उपायों के बारे में।

रविवार को करें यह उपाय

रविवार का दिन भगवान सूर्य देव का होता है। ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने व उनकी कृपा पाने के लिए इस दिन शंख में जल भर कर सूर्य देव को अर्घ्य दें। इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होने के साथ सेहत में सुधार आता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,shankh remedies,planet strong in kundli ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शंख के उपाय, कुंडली में ग्रहों की स्थिति

सोमवार को करें यह उपाय

सोमवार का दिन भगवान शिव जी का माना जाता है। ऐसे में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए इस दिन शंख में दूध भरकर शिवजी को अर्पित करें। इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होगा। साथ ही जीवन में सफलता के रास्ते खुलेंगे।

मंगलवार को करें यह उपाय

मंगलवार का शुभ दिन पवनपुत्र बजरंग बली का माना जाता है। इस दिन शंख बजाकर सुंदरकांड का पाठ करना बेहद ही शुभ होता है। इससे कुंडली में मंगल दोष दूर होकर यह ग्रह मजबूत होने में मदद मिलती है। ऐसे में हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए मंगलवार के लिए इस उपाय को करना ना भूलें।

बुधवार को करें यह उपाय

इस दिन शंख से जुड़ा उपाय करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है। इसके लिए शंख में जल और तुलसी के पत्ते डालकर शालिग्रामजी का अभिषेक करें। इससे बुध ग्रह मजबूत होने के साथ कारोबार व करियर में तरक्की के रास्ते खुलते हैं। यह दिन प्रथम पूजनीय गणेश जी होता है। ऐसे में इस दिन पूजा के बाद शंख जरूर बजाएं। इसकी आवाज से गणेश जी खुश होते हैं। ऐसे में आप पर आपके घर-परिवार पर उनकी कृपा बनी रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,shankh remedies,planet strong in kundli ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शंख के उपाय, कुंडली में ग्रहों की स्थिति

गुरुवार को करें यह उपाय

वीरवार या गुरुवार भगवान विष्णु जी का होता है। ऐसे में कुंडली में गुरु मजबूत करने व करियर में सफलता पाने के लिए इस दिन शंख में जल भर कर विष्‍णु जी का अभिषेक करें। इससे जीवन की समस्याएं दूर होकर कारोबार, व्यापार व नौकरी में तरक्की मिलेगी।

शुक्रवार को करें यह उपाय

यह दिन धन की देवी महालक्ष्मी जी का होता है। ऐसे में उनकी विशेष कृपा पाने के लिए शाम को देवी लक्ष्मी की पूजा के बाद शंख बजाएं। साथ ही इस दिन पर सफेद रग के कपड़े में शंख को लपेटकर पूजास्थल में रखें। इससे कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होने में मदद मिलती है।

शनिवार को करें यह उपाय

शनि शंख सारी नकारात्मकता दूर करता है। लक्ष्मी को खींचने का यह सबसे बड़ा चुंबकीय माध्यम है। इस शंख को घर में रखने से समस्त प्रकार के वास्तुदोष दूर होते हैं। शनि की साढ़ेसाती, ढैया वालों को इस शंख को घर में जरूर रखना चाहिए, ताकि साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव कम हो और शुभ प्रभाव में वृद्धि हो।

ये भी पढ़े :

# आपकी बिगडती किस्मत का कारण बन सकते हैं जूते, जानें कैसे

# घर में बरकत और खुशहाली लाता हैं इन 5 चीजों का सही स्थान

# आपकी खुशियों का कारण बनेगी लौंग, इन उपायों से आएगी बरकत

# भूलकर भी ना करें पूजाघर में इन चीजों को रखने की गलती, होगा नुकसान

# ना करें पूजा-पाठ से जुड़ी इन चीजों को जमीन पर रखने की गलती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com